उत्‍तराखंड के धारचूला में बादल फटने से तबाही, 3 बच्चों समेत 5 की मौत

उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने की खबर है. इसमें अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन बच्चे हैं… जबकि कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. 3 बच्चों के शव यहां मलबे से ही बरामद किए गए हैं… फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है… बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है… कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं… तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है… घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है… जिलाधिकारी ने बताया कि 5 शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है… वहीं सीएम धामी का भी इस घटना पर ट्वीट आया है उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को जल्द निकालने की कोशिश जारी है…