अंजना वेलफेयर सोसाइटी और यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में रिदम एडिशन फाइव का समापन किया गया

अंजना वेलफेयर सोसाइटी विगत 8 वर्षों से कला एवं कलाकारों का भविष्य को संवारने के लिए कार्यरत है अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने विगत 45 दिनों से रिदम कला महोत्सव की सुचारू रूप से विभिन्न कार्यशाला एवं सामाजिक मुद्दों से प्रेरित परिचर्चा इत्यादि का आयोजन किया जिसमें थिएटर नृत्य पेंटिंग इत्यादि सिखाई गई युवाओं को और गरीब वर्ग के बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश की भारत से ही नहीं अपितु विदेशों से भी भारतीय संस्कृति को जो भी सीख रहे हैं उनको इस मंच से जोड़ा गया और यह कोशिश सफल रही जिसमें करीब 7 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वर्चुअल फेस्टिवल रिदम एडिशन 5 का 15 जुलाई को ऑनलाइन समापन हुआ!


जिसमें कला जगत के विभिन्न हस्तियां एवं मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसीआर के डायरेक्टर श्री वाई लक्ष्मआ जी राव और श्री ओम कटारे जी जो थिएटर जगत के एक नामी कलाकार है इसके साथ ही साथ कुछ कलाकारों को भी बुलाया गया जो आज का माहौल है कला और कलाकारों का उसके बारे में भी उनके विचार जाने गए और कोशिश की गई की वह एक आम आदमी तक भी पहुंचे जिसमें नितिन शर्मा जोकि एक भरतनाट्यम छाउ के उच्च कोटि के कलाकार हैं श्रीमती कविता मोहंती उड़ीसी नृत्य गुरु एवं कलाकार है मयूख भट्टाचार्य कथक कलाकार, श्रीजा वारियर्स तमिलनाडु मोहिनीअट्टम एवं भरतनाट्यम की कलाकार माया कुलश्रेष्ठ जो कि कार्यक्रम की संचालिका और कथक नृत्यांगना है माया कुलश्रेष्ठ ने इन सभी कलाकारों से कला के महत्व एवं कला के द्वारा युवाओं तक कैसे पहुंचा जा सकता है इस तरह के उठाए, कार्यक्रम की खूबसूरती तब और बड़ी जब नोएडा से संचालित कार्यक्रम में विदेशों से कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी जो कि सभी भारतीय कलाओं की थी ,
कार्यक्रम की समाप्ति में श्री मनीष कुलश्रेष्ठ जो कि संस्था के अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि रिदम की सफलता देखते हुए हमने यहां विचार किया है कि अब रिदम के आगामी भागो में जिसमें युवा कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मंच देने की कोशिश की जाएगी!