Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच CNG भी हुई महंगी

देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है… इसके बावजूद तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है… पेट्रोल और डीजल के भाव अपने ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं… और चारों महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार जा चुका है… वहीं, आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ सीएनजी के रेट ने भी झटका देना शुरू कर दिया है… दिल्ली एनसीआर में आज सीएनजी 90 पैसे महंगी हो गई है… राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमत बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलो हो चुका है… दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से इजाफा हुआ है… जिसके बाद एनसीआर में सीएनजी की कीमत 49.98 रुपये प्रति किलो हो गई है… वहीं इस महीने में शुरू के 8 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है… इस दौरान डीजल की कीमत में भी 44 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है… एक जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है…