Patna के AIIMS में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू, दी गई Covaxin की डोज

कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के वैक्सीन पर काम शुरू हो गया है… भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल पटना के एम्स में शुरू हुआ है… जानकारी के मुताबिक बीते दिन से ही पटना के एम्स में बच्चों के ऊपर को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत तीन बच्चों को पहले दिन इस वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई… बच्चों पर को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए पहले दिन 15 बच्चे पहुंचे थे, जिनमें से 3 बच्चों को पहली डोज़ लेने के लिए फिट पाया गया… ट्रायल के लिए जितने बच्चे पहुंचे थे, उनका सबसे पहले आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी की जांच की गई और 3 बच्चों को पूरी तरीके से सामान्य पाए जाने के बाद ही उनको वैक्सीन की पहली डोज दी गई… इन तीनों बच्चों को पहली डोज देने के बाद 2 घंटे तक उनकी सेहत का अवलोकन किया गया, जिसमें किसी बच्चे पर भी वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं दिखा… नियमों के मुताबिक इन तीन बच्चों को को वैक्सीन की अगली डोज़ 28 दिनों के बाद दी जाएगी…