फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, मुंबई और राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 के पार

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं… घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में फिर उछाल आया और पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है… इसके साथ ही दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये जबकि डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है… वहीं, मुबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये और डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है… जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल की कीमत 105.15 और डीजल का भाव 97.99 रुपये प्रति लीटर है… बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को तेल के रेट स्थिर रहे जबकि इससे एक दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बदलाव किया था… इससे पहले शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया था, जिसकी वजह से मुंबई शहर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने से पहले ही थम गई थी… हालांकि, जयपुर में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है… राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों और शहरों में पेट्रोल की कीमत गुरुवार की कीमत वृद्धि से पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार है… और 27 मई को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 28 मई को बाजार में दाम स्थिर रहे… शुक्रवार तक मई महीने में 14 दिन तेल की कीमत अपरिवर्तित रही हैं. वहीं, इस महीने में शुक्रवार तक हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 3.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं… इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत में 3.88 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है…