पत्रकारों के टीकाकरण पर एनएआई ने लिखा सीएम योगी को पत्र

 

-उत्कर्ष उपाध्याय

वैश्विक महामारी कोरोना भारत को दूसरी लहर के माध्यम से झकझोरने में लगी हुई है तो वहीं 16 जनवरी से शुरु हुए राष्ट्र स्तरीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 17 करोड़ की आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान विभिन्न राज्य सरकारों में तेजी से उठ रही मांग- पत्रकारों को फ्रंटलाइन कर्मियों की श्रेणी में डाल कर उनको जल्द से जल्द वैक्सीनेशन मुहैया कराने के लिए स्वीकृति देते हुए कई जगह सर्वाधिक पत्रकारों का टीकाकरण किया जा चुका है ।

अब बात आई राजधानी दिल्ली और देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान की वस्तुतः स्थिति के बारे में जानने की क्योंकि पत्रकारों का सबसे बड़ा तबका दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में रहता है इसी बाबत पत्रकारों के हितों और प्राणों की रक्षा सुनिश्चित करने हेतु कार्यरत न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकार द्वारा पत्रकारों व उनके परिवारों को वरीयता देने व फ्रंटलाइन कर्मियों में सम्मिलित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और पत्र में आगे अनुरोध किया कि समस्या यह है की उत्तर प्रदेश में अब तक कुछ ही पत्रकारों को वैक्सीन की खुराक मिली है जबकि अब तक सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लग जानी चाहिए थी। केंद्र सरकार व राज्यों की सरकारों का फर्ज बनता है की इस महामारी के दौर में कई पत्रकारों की जान अपने दायित्व को निभाते हुए कोरोना के कारण चली गई और आगे ऐसा न हो इसके लिए कोरोना महामारी में काम करने वाले पत्रकारों के लिए टीकाकरण जल्द से जल्द लगाने को प्राथमिकता दी जाए |

डॉ. गौड़ ने संस्था के माध्यम से निवेदन किया की गाजियाबाद व गौतम बुद्धनगर में पत्रकारों के टीकाकरण के लिए शीघ्र-अतिशीघ्र कैंप लगाए जाएं क्योंकि दिल्ली में काम करने वाले ज्यादातर पत्रकार गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर में रहते हैं और टीकाकरण की प्रक्रिया व स्थल की जानकारी व्यवस्थित रुप से पूर्व ही टीकाकरण केंद्रों पर लगवा दी जाए ताकि पत्रकार अपने परिवारों को ले जाकर टीकाकरण करवा सकें |