भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर आरजेएस भारत-सम्मान 2017 की घोषणा

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर मीडियाकर्मियों , समाजसेवियों और कलाकारों के सम्मान की घोषणा।
नई दिल्ली/ मीडियाकर्मी, समाजसेवीऔर कलाकार रविवार को तिरंगा लहराते हुए जब आईटीओ स्थित
गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में पहुंचेंगे तब इनके जोश और जज्बे को देखने वाले ही बतायेंगे।
सकारात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता का अभियान चला रही संस्था रामजानकी संस्थान,नई दिल्ली द्वारा टीजेएपीएस कृषि विकास शिल्प केंंद्र,प. बंगाल के सहयोग से 71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार ,13अगस्त को सुबह 10बजे से 4बजे तक
आरजेएस जयहिंद जयभारत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना और सोमेन कोले  ने बताया कि राष्ट्र-निर्माण में सरकार, समाज और पत्रकार का कर्तव्य विषय पर संगोष्ठी , स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित क्विज और ईनाम ,व्याख्यान और देशभक्ति गीत-संगीत से ओत-प्रोत ,उमंग और उत्साह कार्यक्रम के आकर्षण होंगे जो नई पीढ़ी को संस्कार देंगे।
संगोष्ठी में आयोजन समिति के प्रमुख अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जयहिंद जयभारत कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के परिवारों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच की घोषणा करेंगे वहीं वर्किंग जर्नलिस्टस आफ इंडिया (बीएमएस)के अध्यक्ष संजीव शेखर झा और महासचिव नरेंद्र भंडारी हाल ही में दिवंगत पत्रकार  स्व०प्रेम बाबू शर्मा के परिवार को टीम आरजेएस की तरफ से विशेष सम्मान प्रदान करेंगे। हाल ही में प. बंगाल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच शिविर लगाकर राहत-सामग्री प्रदान कर लौट
टीजेएपीएस कृषि विकास शिल्प केंंद्र के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि संस्था 35  वर्षों से अपने साढ़े छे हजार कर्मचारियों के साथ प. बंगाल के 18 जिलों के 204 ब्लाकों में भारत सरकार और प. बंगाल सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही है। दिल्ली में आरजेएस जयहिंद जयभारत कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को राष्ट्र- निर्माण के प्रति एकजुट करना चाहते हैं।इससे पहले भी हमने  गणतंत्र दिवस पर 22 जनवरी 2017 को आरजेएस वंदेमातरम का आयोजन किया था।
वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा.सुनील मित्तल पत्रकारों को मानसिक अवसाद और तनाव रहित जिंदगी के गुर और फलसफा बतायेंगे।
आरजेएस प्रमुख मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार ठाकुर और मदर खजानी कन्वेंट स्कूल के चेयरमैन चौ. सरूप सिंह राणा ,शिक्षा के क्षेत्र में भारत ही नहीं विदेशों में भी शैक्षणिक संस्कार और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के विस्तार पर अपने कर्तव्यों को रखेंगे और मुनि इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी विदेशी भाषा में  भी अपनी प्रस्तुति दिखायेंगे । फीजिशियनऔरपत्रकार
डा. अंकित ओम स्वास्थ्य संबंधी पत्रकारिता
पर अपने कर्तव्यों को बताएंगे जिससे पत्रकारों को अस्पतालों की मीडिया रिपोर्टिंग में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम संयोजक उदय कुमार मन्ना ने भारत छोडो आंदोलन दिवस पर बताया कि “आरजेएस जयहिंद जयभारत” कार्यक्रम में  मीडियाकर्मियों की 10 युगल-जोड़ी ,
17 मीडिया कर्मी और 7 कलाकारों सहित 7 टीमों को आरजेएस भारत-उदय सम्मान 2017
प्रदान किया जाएगा।
1.युगल-जोड़ी आरजेएस भारत-उदय सम्मान :—
अंजली-बृजमोहन भाटिया,
भावना-भू त्यागी जी,
चारू लता-ज्ञान प्रकाश जी,
दिनेश्वरी-पार्थसारथी थपलियाल,
दयावती-आर.एस.सुन्दरम,
मनीषा भाटिया-देवेंद्र पंवार,
पूजा रोहिल्ला-नवीन कुमार ,
शबनम खानम-रफत खान,
सोनिया देवी-ओमपाल प्रसाद जी, और
साधना-कुश अरोड़ा ,
मीडियाकर्मीआरजेएस भारत -उदय सम्मान2017
दयाराम , रोहित तिवारी .मनोज टिब्बरवाल आकाश,शशिधर, शुक्ला ,धीरज कुमार ,मनीष सिन्हा , बंसी जी,गिरीश निशाना , संतोष शर्मा , इम्तियाज ,रमा खत्री , जसवंत गोयल ,अंदलिब सब्जवारी , मोहित रंजन ,अमित कुमार  और मुकेश कुमार
कलाकार आरजेएस भारत-उदय सम्मान2017
टुनटुन राजा  ,भास्कर झा ,
मोहित खन्ना ,कमल शर्मा जी,प्रांशु गोयल , रितु कपिल और स्नेहाश्री
टीम वर्क आरजेएस भारत-उदय सम्मान 2017.
टीम वर्किंग जनरलिस्टस आफ इंडिया,
टीम बादली पत्रकार संघ,
टीम AIRCACU,
टीम कृषि विकास शिल्प केंंद्र,प.बंगाल,
टीम गुडविल मीडिया हाउस,
टीम डेली डायरी।

जयहिंद जयभारत कार्यक्रम से पहले राम जानकी संस्थान ,नई दिल्ली ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात पर चर्चा/संगोष्ठी,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सम्मेलन और
वंदेमातरम जैसे सामाजिक सरोकारों के विषयों पर कार्यक्रम कर चुकी है।
आरजेएस द्वारा सकारात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता एक अभियान है जिसकी एक झलक मिलेगी |
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों सहित पीएनबीऔर सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।