Petrol-Diesel के दाम मे लगातार बढ़त जारी, पेट्रोल 27 तो डीजल के रेट 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े

पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई है सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल में जहां 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, वहीं डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं… इस बढ़ोतरी से मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल 82.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है… सबसे ज्‍यादा चिंता वाली बात यह है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ जगहों पर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है… आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने चुनावों के कारण बीते 18 दिन से तेल कीमतों में बढ़ोतरी को रोक रखा था… उसके बाद 4 दिन लगातार तेल के दाम बढ़े… पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 15 पैसे और 18 पैसे प्रति लीटर, बुधवार को 19 पैसे और 21 पैसे प्रति लीटर और गुरुवार को 25 और 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी… इसके बाद शुक्रवार को भी दाम बढ़े थे… फिर दो दिन सन्‍नाटा रहा लेकिन सोमवार से फिर रेट चढ़ने लगे…