आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव के बाद शुरू हुआ बढ़त का सिलसिला

देश में विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल में महंगाई का सिलसिला शुरू हो गया है… सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे की तेजी के साथ 90.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई… वहीं, डीजल 21 पैसे की तेजी के साथ 81.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया… गौरतलब है कि पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय करीब दो महीने तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़त नहीं की गई थी… कल यानी मंगलवार को तबसे पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और आज इसमें फिर से बढ़त की गई है… बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां पेट्रोल की कीमक बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया… वहीं, डीजल के दाम ने 88.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर को छू लिया है…इसके साथ हि चेन्नई में पेट्रोल 92.70 रुपये और डीजल 86.09 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.92 रुपये और डीजल 83.98 रुपये लीटर हो गया. देश के इन चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम का विश्लेषण किया जाए तो मुंबई में इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सबसे ज्यादा है…