फर्टिलाइजर का उत्पादन और बिक्री करने वाली कोऑपरेटिव सोसाइटी IFFCO ने कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए एक अच्छी पहल की है… IFFCO गुजरात के कलोल स्थित अपने कारखाने में 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है…. IFFCO यह ऑक्सीजन अस्पतालों को म़ुफ्त में देगा… इस कारखाने से तैयार होने वाले एक ऑक्सीजन सिलेंडर में 46.7 लीटर ऑक्सीजन होगी… मांग होने पर इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव के इस कारखाने से हर दिन 700 बड़े डी टाइप और 300 मीडियम बी टाइप सिलेंडर में मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी… यह ऑक्सीजन अस्पतालों को मुफ्त में मुहैया किया जाएगा… यही नहीं, IFFCO महामारी में देश की मदद के लिए ऐसे तीन और प्लांट बनाएगा… ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ती पूरी करने के लिए अस्पतालों को अपना खाली सिलेंडर भेजना होगा… यदि कोई अस्पताल अपना खाली सिलेंडर नहीं भेजता है तो उसे सिलेंडर के लिए एक सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी… सिलेंडर की कुछ अस्पताल जमाखोरी न कर लें उसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है… IFFCO के एमडी और सीईओ डॉ. यू.एस. अवस्थी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है…