देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है… सीबीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं… 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे… जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा… ये जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है… केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “10वीं क्लास के बच्चों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा… अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है.” सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने या आगे बढ़ाने को लेकर उठ रही मांगों के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज शिक्षा मंत्रालय के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी… इसी बैठक में फैसले के बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को रद्द और स्थिगित करने की घोषणा की है…