दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं… इस आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर किसानों द्वारा शनिवार को केएमपी एक्सप्रेसवे की 5 घंटे की नाकाबंदी के साथ साथ काला दिवस के रूप में चिह्नित किया जाएगा… इसके अलावा डासना, दुहाई, बागपत, दादरी,ग्रेटर नोएडा पर जाम किया जाएगा… सभी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे और टोल प्लाजा भी फ्री करेंगे… बता दें कि शुक्रवार को मंच को संबंधित करते हुए प्रदर्शनकारी नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने प्रदर्शनकारियों से अधिक संख्या में केएमपी पहुंचने की अपील की… उन्होंने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक आवागमन बाधित किया जाएगा… इसके साथ ही केएमपी टोल को भी इस समय के लिए फ्री कराया जाएगा… प्रदर्शनकारियों ने एक पंचायत में केएमपी को बाधित करने और टोल फ्री करने की घोषणा की थी…