म्‍यांमार में सेना ने तख्तापलट कर 1 साल के लिए लगाई इमरजेंसी, ह‍िरासत में आंग सान सू की

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट की आशंकाओं के बीच सेना ने देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है… इसके पूर्व म्यां मार की सेना ने देश की वास्तंविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है… आंग सान सू की कि पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता ने मायो नयुंट ने सोमवार को कहा कि म्यांमार की सेना ने देश के वास्तविक नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया है… और राष्ट्रपति विन म्यिंट को राजधानी नैपीडॉ में नजरबंद कर दिया है… उन्होंने कहा कि देश में जो हालात हैं, उससे यह साफ है कि सेना तख्ता पटल कर रही है… म्यांमार के राजनीतिक संकट पर भारत की पैनी नजर है… हालांकि, भारत ने इस पर अपनी प्रति‍क्रिया नहीं दी है, लेकिन वह घटना पर नजर बनाए है… उधर म्यांमार की सेना ने शनिवार को इस बात से इंकार किया कि उसके सेना प्रमुख ने चुनाव में धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद तख्ता पटल की धमकी दी थी… सेना ने कहा कि मीडिया ने उनकी बात का गलत अर्थ निकाला है… गौरतलब है कि पिछले हफ्ते म्यांीमार में तब तनाव के हालात बन गए थे, जब सेना के प्रवक्ताक ने कहा था कि नवंबर में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की उसकी शिकायतों पर ध्याेन नहीं दिया गया तो तख्ताापलट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता…