इजराइली दूतावास के पास धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने टाला अपना पश्चिम बंगाल का दौरा…

दिल्ली के VVIP इलाके इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस मामले में ईरानी लिंक सामने आ रहा है… पुलिस ने बताया कि इजारयल के दूतावास के नाम से लिखा एक नोट भी घटनास्थल पर पाया गया है… सूत्रों के मुताबिक इस नोट में धमकी दी गई है और कहा गया है कि यह ट्रेलर है… सूत्रो के अनुसार विस्फोट का लिंक ईरान से जुड़ रहा है… इजरायल पहले ही इसे आतंकवादी हमला करार दे चुका है… भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर नज़र आ रही है… इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो गया है… बताया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा और इजरायल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा फिलहाल टाल दिया है… बंगाल बीजेपी के मीडिया प्रभारी सप्तर्षि चौधरी ने बताया कि अमित शाह का शनिवार का बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है… उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ऐसे हालात बन गए जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है… लिहाजा, अमित शाह बंगाल नहीं जाएंगे… असल में, दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा चौकसी को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है… भारत इजरायल राजनयिक संबंध की 29वीं वर्षगांठ पर यह हमला हुआ है… यह ब्लास्ट जहां हुआ है वहां से महज कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट चल रहा था…