गुजरात फ्रंटियर में पेंशन अदालत का आयोजनकिया गया

गुजरात
दिनांक 21 जनवरी 2021 को फ्रंटियर मुख्यालय गुजरात में सेवानिवृत कार्मिकों एवं दिवगंत कार्मिकों के उत्तराधिकारियों की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से दो दिवसीय पेंशन अदालत कार्यक्रम का शुभांरभ श्री ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक, भापुसे., महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, गुजरात फ्रंटियर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पेंशन अदालत में राजस्थान तथा गुजरात राज्य के सेवानिवृत कार्मिकों/आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
पेंशन अदालत में पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु छः काउन्टर लगाए गये है जिसमें सेवानिवृत कार्मिकों एवं दिवगंत कार्मिकों के उत्तराधिकारियों के पेंशन का सही निर्धारण न करने की शिकायत, पेंशन धारकों की विविध शंकाओं का समाधान, पेंशन धारकों को पेंशन से संबंधित सही जानकारी देना एवं पेंशन संबंधी कागजात में त्रुटियों को पूर्ण करना सम्मिलित है।
पेंशन अदालत कार्यक्रम में श्री एम. एस. रावत, एटीओ, पीएडी, श्री जय प्रकाश गाम्बती, सहायक मनैजर, एसबीआई, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्यपद शामिल हुए।