GHMC चुनाव को लेकर गरमाई सियासत BJP और AIMIM नेताओं ने कुछ इस तरह साधे एक दूसरे पर निशाने

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि उनके पास हैदराबाद में रह रहे रोहिंग्याओं की पूरी जानकारी है… राज्य की पुलिस लगातार उनकी मॉनिटरिंग करती है… यहां कुछ पाकिस्तानी भी अवैध तरीके से रह रहे हैं… भाजपा नेता ने यह बात एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कही… ओवैसी ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी और रोहिंग्या यहां रहते हैं, रेड्डी क्या कर रहे हैं? ओवैसी ने रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के एक नेता ने कहा कि भाजपा अगर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतती है तो वह ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी और पाकिस्तानियों व रोहिंग्याओं को यहां से बाहर कर देगी…मंगलवार को, तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने कहा था कि तेलंगाना राष्ट्र समिति और एआइएमआइएम प्रमुख रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगान मतदाताओं से वोटिंग कराकर जीएचएमसी चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं… बांदी ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के स्मारक घाटों को ध्वस्त करने पर एआईएमआईएम कार्यालय को ध्वस्त करने की धमकी भी दे डाली… उन्होंने बुधवार को एक पब्लिक मीटिंग में कहा, ‘मैंने सुना है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीवी घाट और एनटीआर घाट को ध्वस्त किया जाना चाहिए… क्या वह स्थान आपके पिता या दादा का है? यदि आप उन घाटों को ध्वस्त करते हैं, तो केवल दो घंटे में भाजपा नेता आपके एआईएमआईएम पार्टी मुख्यालय को ध्वस्त करने के लिए तैयार हैं।’