पूरे देश में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है… जबकि कुछ लोग गुरुवार को भी धनतेरस मना चुके हैं… बताया जाता है कि कार्तिक मास के पंच पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ ही होती है… इस साल धनतेरस के दिन प्रदोष व्रत और नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी… इस वजह से इस दिन को और भी ज्यादा खास माना जा रहा है… माना जा रहा है कि शुभ संयोगों के मिलने की वजह से धनतेरस का दिन और भी ज्यादा विशेष हो गया है… काशी के सभी मंदिरों में गुरुवार को ही धनतेरस मनाया गया वहीं, मथुरा-वृंदावन में यह पर्व आज मनाया जा रहा है… ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुभ मुहूर्त 5 बजकर 32 मिनट से शुरु होकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा…