गाजियाबाद। लोनी कोतवाली इलाके में गुलाब वाटिका के पास बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत एक महिला पत्रकार को लूटपाट का शिकार बना डाला। बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने के पहले बाइक सवार महिला पत्रकार को रोका और फिर उसे धक्का देकर बाइक व पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल, नौ हजार रुपए व आई कार्ड आदि महत्वपूर्ण कागजात थे। महिला के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली इलाके के अंजलि विहार में रहने वाली महिला पत्रकार पूजा सिंह दिल्ली से प्रकाशित दैनिक जैद न्यूज की पत्रकार हैं। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे वे बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वे गुलाब वाटिका के समीप पहुंची तभी तीन युवकों ने हाथ का इशारा देकर उन्हें रोक लिया। इस बीच एक युवक ने उनसे रास्ता पूछा तथा बाकी दो युवकों ने पूजा सिंह के साथ पर्स व मोबाइल की छीना-झपटी शुरू कर दी। जब पूजा सिंह ने लुटेरों का विरोध करना चाहा तो उन्होंने पूजा को धक्का दे दिया जिससे वे बाइक से गिरकर चोटिल हो गईं। इसी का लाभ उठाते हुए तीनों बदमाश उनका मोबाइल, पर्स व बाइक लूटकर फरार हो गए। पूजा के मुताबिक उनके पर्स में मोबाइल, नौ हजार रुपए के अलावा पेन कार्ड, आधार कार्ड प्रेस आईडी भी मौजूद थी। घटना के तुरन्त बाद पूजा सिंह लोनी कोतवाली पहुंची जहां पुलिसवालों ने उनकी एक नही सुनी और उन्हें चलता कर दिया। किसी तरह घर पहंुच कर उन्होंने अपनी मलहम पट्टी कराई। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने की बाबत एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि लोनी कोतवाल को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा। बहरहाल, इस घटना के बाद से घायल महिला पत्रकार दहशत में हैं।