ऋषि कपूर ने इस दुनिया को कहा अलविदा , कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

हेमा पंत

बॉलीवुड दो दिन के भीतर ही दो दिग्गज अभिनेता को खो चुका है। बता दें की इरफ़ान खान के बाद आज ऋषि कपूर भी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऋषि कपूर भी काफी लम्बे समय से बीमार थे। उन्होंने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अपनी आखिरी साँस ली।

ऋषि कपूर एक बेहद ही मंझे हुए कलाकार थे। उनकी सभी फिल्मों को दर्शको द्वारा बेहद सरहाया गया। केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर अपनी बेबाक राय और जिन्दा दिली के चलते हर किसी को अपना दीवाना बना देते थे। वह बेहद ही खुश मिजाज किस्म के व्यक्ति थे।

हर कोई उनके निधन की खबर सुनकर दुखी है। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और अभिनेत्री ने ट्वीट कर इस घटना पर अपना दुःख प्रकट किया । यहाँ तक की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भी ट्वीट करते हुए कहा कि बहुआयामी, प्रिय और जीवंत … ये ऋषि कपूर जी थे। वह प्रतिभा का पावरहाउस था। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी अपनी बातचीत को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुखी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।