नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी करने पर जफरूल इस्लाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम को पद से हटाने की मांग की। श्री बिधूड़ी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठकर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले जफरूल इस्लाम को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है और इसे तत्काल प्रभाव से पद से हटाना चाहिए।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का फेसबुक पोस्ट धार्मिक विद्वेष बढ़ाता है और देश की छवि खराब करता है। जफरूल इस्लाम खान भारतीय लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है।

इस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से वह सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहा है और इसलिए उसे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद से बर्खास्‍त किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली सरकार से मांग है कि जफरूल इस्लाम को तत्काल प्रभाव से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद से निष्कासित करें।