गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से पहली मौत के साथ आंकड़ा 129 तक पहुँचा

विनोद तक्रियावाला

आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले आने से स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते हॉटस्पॉट और बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखकर प्रदेश सरकार भी हैरत में है कि आखिर इस जनपद में पुराने अधिकारियों की जगह नए दबंग अधिकारियों की तैनाती के बाद भी कोरोना का कहर कैसे बरपता जा रहा है !

एक मरीज़ 2 वर्ष का मासूम बच्चा है। बच्चे के पिता को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र के जौनचाना गांव की है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बता दें कि गत 22 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। इनमें 4 सैंपल रिपीट किए गए थे। बीती देर रात 14 सैंपलों का परिणाम स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है। पॉजिटिव मरीजों में 6 स्वास्थ्यकर्मी सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ के हैं, इनमें एक कुक भी शामिल है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल की वार्ड आया और सेक्टर 39 में बने क्वारंटाइन वार्ड के प्लम्बर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक मरीज कुलेसरा से तो एक मरीज एच्छर गांव में मिला है। इनमें संक्रमण का कारण जमात है। शेष सिरसा, सुपरटेक, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 63 में भी एक एक कोरोना के मरीज मिले, जबकि एक अन्य मरीज दिल्ली का रहने वाला है। एक साथ 15 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य व प्रशासन के अधिकारी बैठक कर अस्पतालों व सेक्टरों को सील करने की तैयारी कर रहे हैं। पॉजिटिव मरीजो में एक महिला पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसकी पांचवी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी के साथ अब जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में आपसी रस्साकशी की स्थिति है कि आखिर कोरोना के बढ़ते मामलों को कैसे रोका जाए ! उधर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते कहर से चिंता बढ़ती जा रही है। यहां प्रदेश सरकार कीकी खास नजर है और लगातार मुख्यमंत्री अधिकारी से संपर्क रख- रखे हैं।