गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने खुद को किया होम क्वारंटाइन

बता दें की कांग्रेस एमएलए इमरान खेड़ावाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस एमएलए इमरान खेड़ावाला ने सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद ही यह बात सामने आयी की इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

गुजरात सरकार का कहना है की इस बैठक के बाद विजय रुपाणी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. विजय रुपाणी के सरे टेस्ट हो चुके है और उनकी तबियत सही है लेकिन उन्हें कुछ एहतियात बरतने की जरूरत है. और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज देखेंगे. बता दें की इस बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा कांग्रेस के दो और विधायक मौजूद थे. जिसके चंद घंटो बाद ही यह बात सामने आयी की इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव हैं.

इस खबर के बाद गुजरात सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. इमरान खेड़ावाला जिन-जिन लोगो के संपर्क में आये हैं इसके खुलासा होने के बाद गुजरात सरकार के सभी मंत्री-संत्री की नींद उड़ गयी है. सबसे पहले इमरान खेड़ावाला सीएम-डिप्टी सीएम से मिले , इसके बाद उन्होंने डीजीपी से मुलाक़ात की. सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद वह राज्य के आरोग्य सचिव से मिलने गए. फिर उन्होंने अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर और अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर से भी मुलाक़ात की. इन सभी के बाद इमरान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. यह सब पता चलने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग इमरान के संपर्क में आये हुए सभी लोगो की लिस्ट तैयार कर रही है.