आशा की नई किरण बने – नीरज तिवारी

विनोद तकिया वाला

आशा की नई किरण बन कर आये है डा.गोविन्द नारायण सिंह न्यास के संस्थपक नीरज तिवारी। भारत ही नही वरण सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना के विराट संकट से दिल्ली से पलायन कर रहे ज़रूरतमन्दो को सूर्य नगर सिंधु गैस गोदाम पर यथासंभव भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री एवं सहायता प्रदान की जा रही है.

इस एजेंसी के व्यवस्थापक और डॉ. गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने यह सहायता शिविर लगाया है उन्होंने लोगो को सहायता करने के लिए एक हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है ताकि बिहार यूपी सहित किसी भी स्टेट के किसी फंसे हुए जरूरत मन्द की सहायता की जा सके.

अब तक हजारों लोगों को सहायता पहुंचा चुके नीरज तिवारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की निरन्तर प्रयासों से प्रेरित होकर लोक कल्याण के लिए मैं यह प्रयास कर रहा हूँ जिसमें अनेकों स्थानीय लोग सहायता भी प्रदान कर रहे हैं हम सरकार और डॉक्टरों द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का खुद भी पालन कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं श्री तिवारी ने कहा कि जब तक यहाँ पर लोगों को सहायता की आवश्यकता होगी तब तक हम ये सहायता शिविर जारी रखेंगे.