हितेन शुक्ला,गुजरात
भारत की दूसरी सेमी हाई स्पीड एवं पूर्ण रूप से वातानुकूलित तेजस एक्सप्रेस 17 जनवरी,2020 को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के लिए अपने पहले सफर पर रवाना हुई अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में इस ट्रेन को गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपाणी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया अहमदाबाद की माननीय महापौर श्रीमती बीजलबेन पटेल, माननीय सांसद डॉ. किरीट पी. सोलंकी, श्री हसमुखभाई सोमाभाई पटेल एवं श्री महंत शम्भुप्रसादजी टुंडिया तथा माननीय विधायक श्री ग्यासुद्दीन शेख एवं श्री हिम्मतसिंह पटेल इस उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
साथ ही इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री वी. के. त्रिपाठी एवं आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री महेन्द्र प्रताप मल्ल, अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रेलकर्मी एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। इस ट्रेन की नियमित सेवा 19 जनवरी, 2020 से प्रारम्भ होगी।
यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी19 जनवरी 2020 से अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन सं.82902 तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से 6.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं.82901 मुंबई सेंट्रल– अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.55 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार एक्जिक्यूटिव क्लास एवं एसी चेयरकार डिब्बे होंगे।
इस ट्रेन में ऑन बोर्ड सर्विस स्टाफ द्वारा यात्रियों को भोजन परोसा जायेगा। ट्रेन में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनें भी उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों द्वारा मांगे जाने पर RO मशीनों के ज़रिये पीने का पानी प्रदान किया जायेगा। यह ट्रेन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुख–सुविधाएँ प्रदान करेगी पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस आधुनिकतम इंटीरियर वाली ट्रेन में स्लाइडिंग डोर, पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अटेंडेंट कॉल बटन, बायो टॉयलेट, ऑटोमेटिक प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, रिक्लाइनिंग सुविधा, आरामदायक सीटें आदि अनेक आधुनिक विशेषताएँ शामिल हैं।