नई दिल्ली 27 दिसंबर. न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आज एन.ए.आई के महासचिव श्री विपिन गौड़, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा , श्री विनोद ताकियावाला , श्री मितांशु अग्रवाल के अलावा अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में द स्काउट/ गाइड संस्था के राष्ट्रीय आयुक्त श्री राज के. पी. सिन्हा जी को न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया में केन्द्रीय समिति का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया।
वहीं इस मौके पर राज पी.के सिन्हा ने अपने वक्तवय में बोलते हुए कहा कि मैं इस सलाहकार पद का सही उपयोग करूंगा और लोगों को सही मार्ग दर्शन की राह पर ले जाने की कोशिश करूंगा.
इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने राज पी.के सिन्हा को एन.ए.आई में राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई दी. विपिन गौड़ ने कहा कि जहां भी पत्रकारों को संगठन की जरूरत होगी हम तन में धन से उनका साथ देंगे ओर सिन्हा शाहब जैसे लोगों को जोड़ेंगे जिससे पत्रकारों की मदद के लिए हमें सहयोग मिलेगा