हिन्दू जनजागृति समिति ने की दबंग-3 फिल्म पर रोक लगाने की माँग

हाल की में सलमान खान की 20 दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म दबंग-3 का ट्रेलर जारी हुआ है। इस ट्रेलर में हूड-हूड दबंग-दबंग गाने में एक नदी के तटपर अनेक साधुओं को अश्लील और आपत्तिजनक तरीके से नाचते हुए दिखाया गया है, कुछ साधुओं को पाश्चात्त्य लोगों की भांति गिटार बजाते हुए दिखाया गया है, कुछ साधुओं को गाने के तालपर अपनी जटाएं और बालों को उडाते हुए दिखाया गया है और उन साधुओं को सलमान खान के साथ नाचते हुए भी दिखाया गया है।

इसके साथ ही सलमान खान को भगवान शिवजी, श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी के रूप में पात्रों को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाया गया है जो की हिन्दू साधु, भगवान शिवजी, साथ ही श्रीराम और श्रीकृष्ण का अनादर है। हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ के राज्य संगठक श्री सुनील घनवट ने प्रेस-नोट जारी करते हुए बताया कि हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई में केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण विभाग को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की गई कि फिल्म दबंग-3 में से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य जब तक फिल्म में से न हटाए जाए तब तक इस फिल्म को सेन्सर प्रमाणपत्र प्रदान न किया जाए।

सेन्सर बोर्ड फिल्म दबंग-3 में हिन्दुओं के आस्था केंद्रों का तथा भारतीय संस्कृति और हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने वालेदृश्य तत्काल हटाने का आदेश प्रदान करें। सुनील घनवट ने यह प्रश्न भी उठाया कि क्या सलमान खान इस प्रकार मुल्ला-मौलवी अथवा फादर-बिशप को नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएगा?