राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ने में बुराई क्या हैः अमित शाह

Srishti Jain

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ने में कोई बुराई नहीं है. न्यूज18 के
एजेंडा इंडिया कार्यक्रम में रविवार को नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी के एक सवाल के जवाब में शाह ने यह बात
कही.
जोशी ने सवाल किया, 'मिशन शक्ति के क्रियान्वयन और इस पर प्रधानमंत्री के संबोधन पर विपक्ष आपत्ति दर्ज कर रहा है.
विपक्ष इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रही है. इस पर आप क्या कहेंगे?'
जवाब में शाह ने कहा, 'राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ने में बुराई है क्या? क्या राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा
जाना चाहिए?'
इसके बाद शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री की घोषणा को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह ठीक नहीं है.' बीजेपी
अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम होने के नाते उन्होंने मिशन की जानकारी देश की जनता को दी. यह घोषणा विपक्ष तो आकर
करेगा नहीं. जो काम करेगा वही घोषणा करेगा. ऐसी घोषणा इंदिरा गांधी ने भी की थी.'
आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर शाह ने कहा, 'अगर ऐसे कदम 10
साल पहले उठाए गए होते तो आज ये नौबत नहीं आती. इस सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नजरिए में
बदलाव किया है. अब हर एक घटना के बाद उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. अब किसी को बख्‍शा नहीं जाएगा.'
आर्टिकल 35ए पर उन्‍होंने कहा कि राज्‍यसभा में बहुमत न होने के कारण थोड़ी दिक्‍कत हो रही है. बहुमत मिल जाएगा
तो 2020 में वे भी हो जाएगा. कश्‍मीर में अलगाववादियों पर लगाम लगाना जरूरी है. “पिछले डेढ़ साल से भाजपा ने
कश्मीर के हित के लिए कठोर फैसले लेने का काम किया है. इस देश की सेना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
करती है.”
गांधीनगर से चुनाव लड़ने पर शाह ने कहा, “मैं पहले भी चुनाव लड़ चुका हूं. पांच बार विधायक रह चुका हूं. जनता के
बीच जाता हूं और उनकी सेवा करता हूं. मैं अब तक छोटे बड़े सब मिलाकर 42 चुनाव लड़ चुका हूं और सभी चुनाव में
जीत मिली है. ये मेरा 43वां चुनाव है.”
राम मंदिर पर शाह ने कहा कि राम जन्‍मभूमि का मुद्दा बीजेपी के लिए कमिटमेंट था, है और रहेगा. “हम चाहते हैं कि
उसी जगह पर राम मंदिर बने, कोर्ट की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. वे विवादित जन्‍मभूमि नहीं है. अब विपक्ष इसपर
अपना मत स्‍पष्‍ट करें. चुनाव के मुद्दा अकेले बीजेपी नहीं सेट करती है. देश की जनता भी मुद्दा सेट करती है.”
कांग्रेस की न्‍यूनतम आय की स्‍कीम पर अमित शाह ने कहा कि स्‍कीम बहुत है लेकिन उसे अमल में लाने का मामला है.
“नेहरु और इंद्रा जी के साथ कांग्रेस की पांच पीढ़ी ऐसी स्‍कीम लेकर आती रही है. लेकिन आज तक कोई स्‍कीम देश के
काम नहीं आई. किसी भी योजना का जनता को लाभ नहीं मिला. उन्‍होंने रघुराम राजन से भी इसकी पुष्टि करा ली है
इस सवाल पर शाह ने कहा कि आप पहले क्‍यों नहीं लाए. आज क्‍यों ला रहे हैं. अब तक क्‍यों नहीं लाए. एयर स्‍ट्राइक
के बाद से चिंता में पड़ गए. तब वे इस प्रकार की योजनाएं ला रहे हैं.” उन्‍होंने कहा