देशभक्ति के नारो से गूंजा यंग लीडर समिट,कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हजारो युवाओ ने किये हक्ताक्षर

Media Multinate

राजधानी जयपुर मे युवाम फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में ‘Young Lrader’s Summit’ के तहत ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2019 को बिड़ला ऑडिटोरियम में किया गया

जिसमें प्रदेश के साथ-साथ देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के युवाओ ने भाग लिया कार्यक्रम मे “आतंकवाद के खिलाफ भारत” , ‘भारत-पाक संबंध’, ‘धारा 370 (35A)’ जैसे कई मुद्दों पर युवाओं के साथ संवाद स्थापित किया गया  कार्यक्रम में छात्रहितों के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं को “यूथ आइकन-2019 अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सिंह बैंसला ने बताया की कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए इस अभियान को देशव्यापी बनाया जाएगा। इंडिया अगेंस्ट टेररिज्म को लेकर दिल्ली के अंदर कार्यक्रम रखा जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम्.एस. बिट्टा (चेयरमैन ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट), पूर्व विधायक राजकुमारी दिया कुमारी  पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (सीनियर पत्रकार), श्रीपाल शक्तावत (हेड न्यूज़ 18 राजस्थान), संदीप सिंह चौहान (आईपीएस) उपस्थिति रहे
यंग लीडर समिट की शुरुआत मे पुलवामा हमले मे शहीद हुए सैनिको के लिए दो मिनट का मौन रखा गया इसके बाद शिल्प सृजन संस्था के बच्चो द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई इसके बाद जयपुर के थियेटर कलाकारों द्वारा शहीदों के सम्मान मे फौजियों के जीवन और उनके परिवार की भावनाओ पर आधारित नाटक का मंचन किया बीच बीच दर्शको के भारत माँ की जय , वंदे मातरम के नारो से परिसर गुंजायमान रहा
इसके बाद ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चैयरमेन एम्.एस. बिट्टा ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज कश्मीर मे धारा 370 और अनुछेद 35 a को हटाने का वक्त आ गया है सेना पर भरोसा ना करके  सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले राजनेता देश द्रोही से कम नहीं है राजनेताओ को अपने देश की सेना पर तो भरोसा रखना चाहिए आतंकवादियों का मनोबल तोडना और भारत की सम्प्रभुता की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है