शरीर पर बनवाया शहीद स्मारक

शरीर पर बनवाया शहीद स्मारक
(विवेक मित्तल) बीकानेर  18 फरवरी 2019 कहते हैं अगर दिल में कोई कार्य करने का जज्बा हो, जोश हो, जुनून हो, दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कठिन से कठिन कार्य को, लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है कुछ ऐसा जज्बा लिए  मोमासर के 23 वर्षीय युवा बीए फाइनल के छात्र गोपाल सहारण ने शहीदों के नाम अपनी पीठ पर गुदवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमर बलिदानियों के नाम लिखवा कर अपने शरीर पर शहीद स्मारक बनवा लिया इस युवा ने। अपने शरीर को शहीदों के सम्मान हेतु समर्पित करने वाले  गोपाल साहरण का कहना है कि पुलवामा में जो कायरता पूर्ण हमला हुआ उससे उसका मन अत्यंत विचलित,  द्रवित हुआ है इसलिए उसने मातृभूमि के रणबांकुरे को  श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अपनी पीठ पर पुलवामा शहीदों के नाम के साथ-साथ, रतनगढ़ बीकानेर के शहीदों के नाम भी गुदवाए हैं और यही सच्ची श्रद्धांजलि है अमर जवानों को मेरी। उनके साथी सांवरमल ढाका ने बताया कि भगतसिंह ग्रुप शहीदों एवं शहीद परिवार के कल्याण के लिए कार्य करते है।
विवेक मित्तल