मदुरई: 1 करोड़ के प्रतिबंधित नोट बरामद

नोटबंदी किए जाने के बाद पुराने नोट पूरी तरह से बंद कर दिए गए. उन्हें रखना कानूनन जुर्म हो गया. लेकिन बावजूद इसके अभी तक पुराने नोट पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला तमिलनाडु का है. जहां पुलिस ने करीब एक करोड़ के पुराने नोटबरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक राज्य के मदुरई जिले में पुलिस रोज की तरह वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी दूर से एक सफेद रंग की इंडिका कार आती दिखाई दी. पुलिसकर्मियों को कार में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए.

लिहाजा पुलिस ने कार को रोक लिया. कार में चार लोग सवार थे. जब पुलिस ने कार की तलाश ली तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. दरअसल, कार की डिग्गी में एक सूटकेस रखा था, जिसमें एक करोड़ की कीमत वाले पुराने यानी प्रतिबंधित नोट भरे हुए थे.

पुलिस ने चारों आरोपियों को फौरन हिरासत में ले लिया और उनकी कार भी सीज कर दी. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वे लोग ये पुराने नोट लेकर कहां और किसके पास जा रहे थे.