आगरा – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आगरा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सी .एम् शैरी जी की 86वीं जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण व अन्तर्विद्यालाय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एम एम शैरी उ0मा0 कन्या विद्यालय बी- ब्लॉक कमलानगर आगरा में आज किया गया। सर्वप्रथम वृक्षारोपण के उपरांत स्वर्गीय शैरी की फ़ोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया तदोपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मीता सिन्हा डॉ कविता रायजादा व प्रमोद सक्सेना थे ।उक्त प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के 6 स्कूल के लगभग 30 बच्चो ने भाग लिया।अंत मे विजयी बच्चो को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में संस्था के महासचिव संजीव श्रीवास्तव ,पी वी सक्सेना, राकेश त्विकले, श्रीमती लता शैरी, डॉ राखी अस्थाना, रमेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ, आशीष श्रीवास्तव, व राजेन्द्र मोहन शेरी जी उपस्थित रहे।वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन अनीता श्रीवास्तव ने किया व स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन शर्मा व अन्य शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।