लोकतांत्रिक जनता दल राजस्थान के पहले कार्यकर्ता अधिवेशन कार्यक्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने शिरकत की , यादव आज सुबह करीब 10:15 बजे फ्लाइट द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे यहां से मानसरोवर स्थित लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के नवगठित कार्यालय पर गए और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया
उद्घाटन के बाद शरद यादव टैगोर स्कूल स्थित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे
यहां करीब 1 घंटे तक उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और देश के वर्तमान हालातों के मद्देनजर गंभीर स्थितियों से अवगत कराया
यादव ने राजस्थान और देश की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि अब BJP देश के लिए खतरा बन गई है बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी से उद्योग धंधों को चौपट कर दिया और बीजेपी अपने किसी भी वादे पर अब तक खरी नहीं उतरी है ना ही BJP की नीतियों को देख कर लगता है कि वह 2019 के बाद भी देश की अपेक्षाओं और युवाओं के रोजगार देने में सहयोगी बनेगी
यादव ने वसुंधरा सरकार पर निशाना साधते हुए पहलू खान और अकबर के मरने पर अफसोस जताया उन्होंने कहा कि bjp एक अलोकतांत्रिक संगठन है जो सिर्फ मुद्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर देश की जनता को बांटना चाहता है
बीजेपी सरकार अब तक अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है bjp ने समाज को बांट दिया मंदिर और मस्जिद के मुद्दों पर भाई-भाई को लड़ा दिया आज रकबर के मरने पर बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा की बयान की भी कड़ी निंदा की वसुंधरा सरकार को चाहिए कि ऐसे विधायक जिसकी इस तरह की सोच हो जो भाई-भाई को लड़वाना चाहता है उसे तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर देना चाहिए
और जो वसुंधरा सरकार गौरव यात्रा निकाल रही है आखिर यह गौरव यात्रा किस बात पर की जा रही है रकबर पर पहलू खान पर मंदिर मस्जिद गाय के ठेकेदारों पर आखिर किस पर..?
जयपुर में रामगढ़ बांध खत्म हो गया रामगढ़ बांध की जमीन पर बिल्डर अपने फ्लैट बना रहे हैं राजस्थान की नदियां खत्म हो गई और बिल्डर अपने फार्म हाउस बनाते जा रहे हैं राजस्थान की जनता को चाहिए कि वसुंधरा भगाओ और यह गौरव यात्रा नहीं राजस्थान की बर्बाद यात्रा है उन्होंने अपने भाषण के दौरान बीजेपी को ही टारगेट बनाया और BJP के कार्यों की आलोचना की..