जयपुर में ‘रंग-ए-विश्वास’-रविवार 3 जून को होगा आयोजन

जयपुर शहर में  ‘रंग-ए-विश्वास’ रविवार 3 जून को आयोजित किया जाएगा।इसमे कविताओं, गीतों, ग़ज़लों और छंदों की बौछार होगी। शाम पांच बजे से होने वाले इस आयोजन के लिए शहर के मध्य बिरला ऑडिटोरियम में मंच सजधज कर तैयार रहेगा।
आयोजनकर्ता  ममता गर्ग एवं  उनकी पूरी टोली ने इस खास आयोजन को जयपुर के लिए बेहद खास बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम की खास बात यह भी है कि वह युवा वर्ग जो इस कार्यक्रम से जुड़ा है अपने अपने स्टार्टअप का आगाज़ इसी मंच से करेंगे।
श्री मान जी. डी माहेश्वरी और तरुण शर्मा  के विशेष सहयोग से सजाई जा रही इस शाम में देश के जानेमाने युवाओ के दिल मे  बसने वाले कोई दीवाना कहता है फेम कुमार विश्वास गुलाबी शहर वासियों के समक्ष अपनी रचनाधर्मिता का प्रदर्शन करेंगे।