IPL में तीन बल्लेबाजों की पारियों से बना खास रिकॉर्ड

गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने ऋषभ पंत के शतक को बेनूर करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दरवाजे बंद कर दिए.

आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत के नाबाद 128 रनों की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने 188 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पहला विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद शिखर धवन और केन विलियमसन ने 102 गेंद में 176 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को 7 गेंदें बाकी रहते जीत दिलाई.

मौजूदा आईपीएल के 42वें मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड सामने आया. इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाए. इसके साथ ही आईपीएल में यह पहला मौका है, जब तीन बल्लेबाजों ने 80 या इससे ज्यादा रनों की पारियां खेलीं. मजे की बात है कि ये तीनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे.

-ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): नाबाद 128 रन, 63 गेंदों में

-शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद): नाबाद 92 रन, 50 गेंदों में

-केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद): नाबाद 83 रन, 53 गेंदों में

ये हैं आईपीएल की 5 बड़ी पारियां

1. क्रिस गेल : 175* (2013)

2. ब्रेंडन मैक्कुलम : 158* (2008)

3. एबी डिविलियर्स: 133* (2015)

4. एबी डिविलियर्स: 129* (2016)

5. क्रिस गेल: 128* (2012)/ ऋषभ पंत 128* (2018)

ऋषभ पंत का शतक (128*) इसलिए है खास

– आईपीएल के इतिहास का यह 50वां शतक

– आईपीएल में किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर

– टी-20 में भी किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर

– आईपीएल में दूसरे सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में शतकों का ‘माइल स्टोन’

-पहला शतक: ब्रेंडन मैक्कुलम, केकेआर की ओर से :18 अप्रैल 2008

25वां शतक: शेन वॉटसन, राजस्थान रॉयल्स की ओर से : 22 अप्रैल 2013

50शतक: ऋषभ पंत, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से : 10 मई 2018