स्वीडन पहुचें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के अपने दौरे के पहले चरण में स्वीडन पहुंच गए हैं. यहां आज पीएम मोदी के कई अहम कार्यक्रम हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 साल में स्वीडन की यह पहली यात्रा है. इससे पहले राजीव गांधी ने 1988 में स्वीडन का दौरा किया था. यहां से वह ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे.

पीएम मोदी आज को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

इसके अलावा मोदी और ल्योव्हेन स्वीडन के सीईओ के साथ गोलमेज वार्ता में भाग लेंगे. भारत और स्वीडन मंगलवार को पहले इंडिया-नोरडिक शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे, जहां मोदी और ल्योव्हेन के अलावा चार नोरडिक देश डेनमार्क, फिनलैंड, आईसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

मोदी शिखर सम्मेलन से इतर चार अन्य नोरडिक देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

स्वीडन में पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम:

दोपहर 2.00 से 2.30 बजे रॉयल पैलेस में स्वीडन के नरेश कार्ल 16वें गुस्ताफ से मुलाकात करेंगे.

दोपहर 2.40 से 3.20 बजे तक स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन (Steden Lofvan) से मुलाकात करेंगे.

दोपहर 3.20 से 3.25 बजे तक स्वीडन के पीएम के साथ चलते-चलते बातचीत होगी.

दोपहर 3.30 से शाम 4.40 बजे तक स्वीडन के पीएम के साथ लंच करेंगे.

शाम 4.45 से 4.55 बजे तक दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान होगा.

शाम 5.30 से 5.55 बजे तक सिटी हॉल में स्वीडिश सीईओ के साथ राउंडटेबल में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.

शाम 6 से 8.55 बजे के बीच डेनमार्क, फिनलैण्ड, आइसलैण्ड और नॉर्वे के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

रात 9.15 से 10.30 बजे के बीच इंडिया नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे.

रात 11.10 से 11.55 बजे के बीच स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

रात 12.25 बजे स्टॉकहोम से लंदन के लिए निकलेंगे.