महिन्द्रा पावरोल ने लाॅन्च किया अपनी तरह का पहला गैस जेनसेट

दिल्ली – महिन्द्रा ग्रुप की कारोबार युनिट महिन्द्रा पावरोल ने दिल्ली में अपनी पहले सीएनजी/एनजी जेनसेट के लाॅन्च के साथ गैस पावर्ड जेनसेट सेगमेन्ट में प्रवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने रु 9.5 लाख की कीमत पर 6 सिलिण्डर 125 गैस जेन्सेट को दिल्ली के बाज़ार में उतारा है।
यह भारत का पहला सीपीसीबी- अनुमोदित गैस जेनसेट है। चकन स्थित कंपनी के प्लान्ट में निर्मित शून्य-पार्टीकुलेट मैटर से युक्त जेनसेट न के बराबर प्रदूषण करेगा।
लाॅन्च के मौके पर हेमंत सिक्का, प्रेज़ीडेन्ट-सीपीओ, पावरोल एण्ड स्पेयर बिज़नेस, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज का यह लाॅन्च हरित भविष्य की ओर महिन्द्रा की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और साथ ही बताता है कि कंपनी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में इन गैस जेनसेट्स की मांग बढ़ेगी, जो नागरिकों और कारोबारों दोनों के लिए फायदेमंद होंगे।’’
महिन्द्रा का अनूठा गैस पावर्ड जेनसेट- भविष्य के लिए हरित समाधान
गैस जेनसेट डीज़ल से चलने वाले जेनसेट की तुलना में बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसकी आॅपरेटिंग लागत डीज़ल से चलने वाले जनरेटर की तुलना में 45 फीसदी कम है। इसके अलावा, इसमें शोर का स्तर भी पारम्परिक जेनसेट की तुलना में 4 डेसिबल कम है।
ये जेनसेट दिल्ली, गुजरात, उत्तर-पूर्वी राज्यों, महाराष्ट्र एवं अन्य शहरों के उपभोक्ताओं को खूब लुभाएंगे, जहां सीएनजी/एनजी आसानी से उपलब्ध है।
महिन्द्रा पावरोल अपने उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, देश भर में 200 डीलरों और 400 टच-पाॅइन्ट्स के साथ इसका सर्विस नेटवर्क सबसे व्यापक है।