पश्चिमी दिल्ली – किड्स कैसल स्कूल का वार्षिक महोत्सव जनकपूरी स्थित दिल्ली हाट में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया! कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये । नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ पर एक लघु नाटिका पेश की गई । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था 3-3 वर्ष के बच्चों ने किए कराटे और 10-10 टाइल तोड़कर दिखाई जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को देखकर रोमांचित हो उठे ! कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक पुनीत बजाज , प्रधानाचार्य निष्ठा बजाज , उषा बजाज, एवं बीएल बजाज , रविंद्र यादव , आर पी मेमोरियल, पुष्पा जिंदल एजुकेशन डिपार्टमेंट, श्री मोदी न्यू एरा , प्रशांत सहराल आदर्श मॉडल स्कूल एवं एक राहत फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा कालरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । पुनीत बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप अपना 2 साल का बच्चा हमारे पास भेजते हैं इसलिए उसकी सुरक्षा व उसका ध्यान रखना हमारा पहला कर्तव्य है वह हम हमेशा करते रहेंगे !कार्यक्रम में 500 बच्चो , उनके अभिभावको सहित कुल 2000 से अधिक लोगो ने भाग लिया!कार्यक्रम में सभी शाखाओं की अध्यापिकाओं ने पूरा सहयोग दिया!!
किड्स कैसल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
