जेपी हाॅस्पिटल में डेढ़ वर्षीया बच्ची की सफल लीवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी – बच्ची की माँ ने दिया जीवनदान

जेपी हाॅस्पिटल 400 सफल किडनी और लीवर ट्रांसप्लान्ट्स कर चुका है

कुल 212 महिलाओं ने अपने प्रियजनों को लीवर एव किडनी देकर जीवन दान दिया

नोएडा – नोएडा के  जेपी हाॅस्पिटल ने एक प्रेस वार्ता  के दौरान उस माँ को सम्मानित किया , जिसने अपने लीवर का कुछ हिस्सा अपनी डेढ़ वर्षीया बेटी को दान कर उसे नई जिंदगी दी है। हाॅस्पिटल में अब तक 400 सफल किडनी एवं लीवर ट्रांसप्लान्ट्स किए जा चुके हैं, इसी उपलब्धि का जश्न मनाने और महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ईराक से आई डेढ़ साल की बेबी फातिम़ा काॅन्जेनाईटल हेपेटिक फाइब्रोसिस से पीड़ित थी, यह लीवर की दुर्लभ  जन्मजात एवं आनुवंशिक बीमारी है। 18 जनवरी 2018 को लीवर ट्रांसप्लान्ट डिपार्टमेन्ट के सीनियर कन्सलटेन्ट डाॅ अभिदीप चौधरी ने हाइपर-रीड्यूस्ड लेफ्ट लेटरल लीवर ग्राफ्ट सर्जरी द्वारा बच्ची का इलाज किया। मरीज़ को कुछ कार्डियक समस्या भी थी, ऐसे में पीडिएट्रिक कार्डियोलोजिस्ट डाॅ आशुतोष मारवाह ने भी उसका इलाज किया। ट्रांसप्लान्ट से पहले और बाद में अनुभवी डाॅक्टरों की पूरी टीम इस कैस का मैनेजमेन्ट कर रही थी। इनमें शामिल थे डाॅ विक्रम कुमार, एक्ज़क्टिव कन्सलटेन्ट, पीडिएट्रिक गैस्ट्रोएंट्रोलोजी एवं हिपेटोलोजी तथा डाॅ आशुतोष कुमार सिन्हा, सीनियर कन्सलटेन्ट, पीआईसीयू विभाग।
डाॅ. विमल भंडारी, डायरेक्टर, नेशनल आॅर्गेन एण्ड टिश्यू ट्रांसप्लान्ट ओर्गेनाइज़ेशन  सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। डाॅ अनुराग भार्गव, सीएमओ, गौतम बुद्ध नगर ने भी माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। डाॅ विमल भंडारी और डाॅ अनुराग भार्गव ने सम्मेलन के दौरान डोनर्स को सम्मानित किया।
भारत में अंगदान के महत्व पर ज़ोर देते हुए डाॅ विमल भंडारी,  ने कहा, ओर्गेनइण्डिया डाॅट ओआरजी के अनुसार देश में 5000 मरीज़ों को हार्ट ट्रांसप्लान्ट की ज़रूरत है, जिन के लिए केवल 70 डोनर उपलब्ध हैं। इसी तरह किडनी की बात करें तो 2 लाख मरीज़ों को किडनी ट्रांसप्लान्ट की ज़रूरत है, जिसमें से केवल 7000 मरीज़ों को ही किडनी दान में मिल पाती है। वास्तव में देश में अंगदान देने वाले डोनर्स की संख्या दुनिया में सबसे कम है। ऐसे क्रिटिकल मामलों में 90 फीसदी मरीज़ दानदाता न मिलने के कारण असमय मौत का शिकार हो जाते हैं, उन्हें अपनी कीमती जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है।  अंगदान के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। हर उम्र का व्यक्ति अंगदान दे सकता है, अगर वह स्वस्थ है। हमारे देश में अंगदान को लेकर कई गलतफहमियां फैली हैं, जो स्थिति को और गंभीर बनाती हैं। ऐसे में देश में अंगदान के बारे में जागरुकता फैलाना बेहद ज़रूरी है। आमतौर पर ट्रांसप्लान्ट किए जाने वाले अंगों में किडनी, हार्ट (दिल), लीवर, फेफड़े और पेन्क्रियाज़ शामिल हैं, इसी तरह ट्रांसप्लान्ट किए जाने वाले टिश्यूज़ में आंखों का काॅर्निया, बोन (हड्डी), त्वचा और हार्ट वाॅल्व शामिल हैं। एक डोनर कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है।’’
बेबी फ़ातिमा के केस पर बात करते हुए डाॅ अभिदीप चैधरी ने बताया, ‘‘बेबी फातिमा को पैदा होने के तुरंत बाद जाॅन्डिस (पीलिया) हो गया था, समय के साथ यह बढ़ता गया। जन्म के 6 सप्ताह बाद पता चला कि वह एक आनुवंशिक बीमारी एलेगिले सिन्ड्रोम से पीड़ित है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका असर लीवर, दिल और शरीर के अन्य हिस्सों पर पड़ता है। जांच करने पर पाया गया कि वह काॅन्जेनाइटल हेपेटिक फाइब्रोसिस की शिकार है। यह बीमारी लीवर और बाईल डक्ट को प्रभावित करती है। जन्म के 6 सप्ताह से लेकर 1 साल की उम्र तक बच्ची का वज़न 6 किलोग्राम ही रहा। वह कुछ खा नहीं पाती थी और सिर्फ तरल आहार ही ले पाती थी। बेबी फातिमा को कार्डियक समस्या (दिल) भी थी। ऐसे में पहले हाॅस्पिटल की कार्डियोलोजी टीम ने उसका इलाज किया।’’
डाॅ आशुतोष कुमार सिन्हा, सीनियर कन्सलटेन्ट, पीआईसीयू, जेपी हाॅस्पिटल ने बताया, मरीज़ को दिल की समस्या भी थी और वह बहुत छोटी थी। दिल से फेफड़ों को खून ले जाने वाली एक धमनी  उसमें विकसित नहीं हुई थी। हमें डर था कि आॅपरेशन के तुरंत बाद उसे वेंटीलेटर से हटाना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन भगवान की कृपा और हमारी टीम के प्रयासों से सर्जरी सफल रही और उसे बिना किसी मुश्किल के वेंटीलेशन से हटा लिया गया।’’
डाॅ अभिदीप ने कहा, ‘‘हमने बेबी फातिमा की हाइपर-रीड्यूस्ड लेफ्ट लेटरल लीवर ग्राफ्ट सर्जरी की। लीवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी के दौरान हमें एक और मुश्किल का सामना करना पड़ा। फातिमा की उम्र और वज़न के चलते उसका शरीर अपनी मां के लीवर को सपोर्ट नहीं कर रहा थ, इसलिए हमें हाना फातिमा की मां के लीवर का साइज़ बच्ची की ज़रूरत के अनुसार छोटा करना पड़ा। सर्जरी के दौरान हमने लीवर को काटा, इसकी मोटाई कम करने के बाद इसे ट्रांसप्लान्ट किया। अब मरीज़ को इम्यूनोसप्रेसेन्ट और अन्य ज़रूरी दवाएं दी जा रही हैं। मरीज़ और डोनर दोनों ठीक हो रहे हैं और अपने देश लौटने के लिए तैयार हैं।’’
एसोसिएट डायरेक्टर, यूरोलोजी एवं किडनी ट्रांसप्लान्ट विभाग, डॉ अमित देवरा ने कहा,‘‘जब किडनी अपनी 10 फीसदी क्षमता से काम करती है तो इसे रीनल फेलियर कहा जाता है और ऐसे मामलों में मरीज़ के पास डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लान्ट का विकल्प ही शेष रहता है। हमें लोगों को अंगदान के बारे में जागरुक बनाना होगा। उन्हें बताना होगा कि वे अंग दान द्वारा बहुत से लोगों की ज़िदगी बचा सकते हैं।’’
किडनी रोगों के बारे में बात करते हुए डाॅ अनिल प्रसाद भट्ट, सीनियर कन्सलटेन्ट, नेफ्रोलोजी एवं किडनी ट्रांसप्लान्ट विभाग ने कहा, ‘‘हम तीन सालों में 400 से ज़्यादा ट्रांसप्लान्ट कर चुके हैं। हमारी सफलता का श्रेय हमारे अनुभवी डाॅक्टरों और हाॅस्पिटल की आधुनिक तकनीकों को जाता है।