‘ह‍मने मां खोई, पापा ने जान’ -जाह्नवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी को हो गया था. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हफ्ता भर बीतने के बावजूद परिवार और फैन्स अभी भी एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने मां के निधन के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, हमने मां खोई पर पापा ने जान खो दी है.दरअसल, 7 मार्च को जाह्नवी का जन्मदिन है. बर्थडे पर अक्सर उनकी बचपन की क्यूट तस्वीरें पोस्ट कर श्रीदेवी उन्हें जन्मदिन की बधाई देती थीं. इस बार जाह्नवी ने जन्मदिन से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरे अपने जन्मदिन के मौके पर आप सब से सिर्फ यही बात कहना चाहती हूं कि आप अपने माता-पिता से प्यार करते हैं. उन्हें प्यार करते रहें और खुद को उस प्यार को महसूस करने के लिए समर्पित करते हैं. उन्होंने आपको बनाया है और मैं कहना चाहती हूं आप मेरी मां को याद करते हैं, शांति के लिए उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें. उनके लिए अपना प्यार और प्रशंसा जारी रखि‍ए.’जाह्नवी ने लोगों से माता-पिता के रिलेशनशि‍प को सम्मान देने की बात भी कही. उन्होंने लिखा, ‘कृपया यह जान लें कि मेरी मां सबसे ज्यादा प्यार किसी पर न्यौछावर करती थीं तो वो पापा थे. और उनका प्यार अमर है क्योंकि पूरी दुनिया में ऐसा कुछ नहीं था खुशी से भर देने वाला. जितने समर्प‍ित वो एक-दूसरे के लिए थे शायद ही कोई दूसरा कभी हो सकता है. कृपया इस बात का सम्मान करें.’जाह्नवी ने लिखा, ‘मैंने और खुशी ने हमारी मां खो दी, लेकिन पापा ने अपनी जान खो दी है. वह सिर्फ एक एक्ट्रेस, मां या पत्नी नहीं बल्कि उससे बहुत अधिक थीं. वह अपने हर किरदार में बेस्ट और बेमिसाल थीं. उनकी जिंदगी में प्यार देना और प्यार पाना अहमियत रखता था. लोगों के लिए अच्छा और दयालु होना और कभी भी निराशा, फ्रस्टेशन या जलन क्या होती है वो नहीं समझती थीं. इसलिए वो जैसी थीं उन्हें उसी तरह प्यार दें. ये बात शायद उन्हें उनकी मौत के बाद भी खुश रख सके और उन्हें ये लगे कि उन्होंने कभी आपको कुछ दिया था. केवल अच्छे से भरें और केवल प्रेम दें यह उसे खुश करने के लिए, यह जानना कि मृत्यु में भी, उसने आपको सब कुछ दिया था. पिछले कुछ दिनों में हमें प्यार और सहायता के लिए धन्यवाद. ये हमें आशा और ताकत दे रहा है और हम आपका जितना शुक्रिया अदा करें उतना कम होगा.’

डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत

श्रीदेवी दुबई के एक होटल में नियंत्रण खो देने से पानी से भरे बाथटब में गिर गईं. डूबने से उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दुबई आई हुई थीं. इस समारोह में उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी उनके साथ दुबई में थे लेकिन जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के चलते इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं.