ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी का ” ऐरोकूल ” पंखा पेश किया

नई दिल्ली – बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने अपना नया ऐरोकूल सुपर प्रीमियम सीलिंग फैन लांच किया ।
नई दिल्ली में लॉन्चिंग के अवसर पर ओरिएंट इलेक्ट्रिक के व्यवसाय प्रमुख अतुल जैन ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी ऐरो सीरीज श्रंखला को पुरे भारत वर्ष में विशेषकर दक्षिण राज्यों केरला कर्नाटका , तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश पश्चिम में गुजरात में महाराष्ट्र , उत्तर में पंजाब , राजस्थान , दिल्ली ,उत्तर प्रदेश में खासा पसंद किया जा रहा हैं । ऐरोस्टार्म फैन के लिए हमारा अमेज़न के साथ समझोता बहुत सफल रहा । उन्होंने कहा कि हमें नए ऐरोकूल फैन के लॉन्च के साथ हमे इस सेगमेंट में मजबूती मिलने का पूरा विश्वास है । ऐरो सीरीज के जो सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है उससे हमे आशा है कि सुपर प्रीमियम फैन अगले 2 वर्षो में पंखो की कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की भागेदारी होगी।
ऐरोकूल सुपर प्रीमियम सीलिंग फैन न्यूनतम एयर वॉर्टेक्स और आवाज के साथ 300 सीएमएम की सर्वाधिक हवा फैंकता है । ओरिएंट 1320 एमएम का स्वीप और इसके 100 प्रतिशत जंगरहित ब्लेड हाई ग्रेड ग्लास फिल्ड कम्पाउंड एबीएस के बने है। ऐरोकूल एयरक्राफ्ट्स विंग्स के ऐरोफॉयल डिज़ाइन से बने हुए है जिसमे विंगलेट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।