दक्षिण कन्नड़ की रैली में पहुंचे अमित शाह

बीजेपी मिशन कर्नाटक को फतह करने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी के दो बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं. पीएम मोदी जहां मैसूर में जैन समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे, तो वहीं अमित शाह राज्य के तटीय जिलों में 18 से 20 फरवरी तक रहेंगे. अध्यक्ष अमित शाह आज दक्षिण कन्नड़ जिले से अपनी रैली शुरू कर दी है.

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक राव के परिवार से भी मिलेंगे. जनवरी के पहले हफ्ते में दीपक राव की हत्या कर दी गई थी. कर्नाटक के तटीय इलाकों में शाह के इस दौरे के साथ ही बीजेपी की योजना समाज के विभिन्न तबकों से बातचीत की है. शाह, 20 फरवरी को ओडुपी में मछुआरों के साथ मुलाकात करेंगे.

पार्टी अध्यक्ष अंकोला और कुशालनंगर से सूरतकल के लिए पदयात्रा करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के विभिन्न मोर्चो से भी संवाद की योजना बनाई गई है. इसे बीजेपी की दूसरे चरण के चुनाव प्रचार की शुरुआत मानी जा रही है.