उत्तरी दिल्ली – कुश्ती जगत में जाना माना नाम स्वर्गीय राजकुमार निगम की पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन मॉडल टाउन II के रामकिशन गुप्ता वाटिका में किया गया। भंडारे का उद्घाटन मॉडल टाउन की निगम पार्षद सीमा गुप्ता ने किया इस अवसर पर स्वर्गीय निगम की पत्नी उनके पुत्र रिंकू निगम व पुत्रवधु शिल्पा निगम व उनकी बेटियां और क्रिएटिव डायरेक्टर सुनील पाराशर भी उपस्थित रहे। सीमा गुप्ता ने बताया की उनकी याद में एक भंडारा एक विशेष काज है जिससे उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और मेरा लक्ष्य हमेशा यही रहता है की मैं अपने क्षेत्र के छोटे से छोटे काम में नगरवासियो का साथ निभाऊ और हमने जो मुहीम चला रखी है स्वच्छ भारत की उसमे मैं सबको साथ लेकर चलूँ और रिंकू निगम हमारी कई संस्थाओ से जुड़े हुए है जो समय समय पर हमारे काम में योगदान करते है। रिंकु निगम व सुनील पाराशर ने उनका धन्यवाद करते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।