9 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम तू ही रे -3

ह्यूमैनिटी अवार्ड में माँ बेटी के रिश्ते को उसकी बॉन्डिंग को ,10जोड़ियां एक तरफ मंच पर साझा करेगी।वही दूसरी तरफ ह्यूमैनिटी अवार्ड में देश भर के कुछ चुनिंदा नए टैलेंट और समाजसेवियो को भी सम्मानित किया जाएगा।
जिनमे मुख्या रूप से मिस्टर वर्ल्ड   वसीम खान,एवरेस्टर आशा शर्मा,चित्रकार और लेखिका शिवाली ढाका,समाजसेविका और निर्देशिका,लेखिका  सविता
राणा सम्ब्याल,शैफ रीटा अरोरा,
लेखिका और कवियत्री नमिता राकेश ,मिसेज नार्थ इंडिया वर्षा चौहान ,केतकी जानी ,शिक्षाविद् और ICS कोचिंग से  परिमल खत्री,मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परूथी
और कई अन्य  प्रतिभाये भी शामिल है।
युवा प्रतिभाओ में ,पत्रकार मेराज हसन, उतकर्ष उपाध्याय ,हनी सहगल,पाखी गाभा ,निकिता गुप्ता और कई अन्य नाम शामिल है।
संस्था हर साल ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है ।ताकि हुनर ,कला और मानवता को एक मंच पर एकत्रित कर सके।