राष्ट्रपति भवन राष्ट्रीय संस्थान है और सभी देशवासियों से सम्बद्ध है- राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (19 अगस्त, 2017) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के प्रेस विंग अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और अधिकारियों से भेट की इस श्रृंखला में यह दूसरी बार है जब राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों के साथ स्वयं मुलाकात की है। इससे पहले राष्ट्रपति ने 5 अगस्त, 2017 राष्ट्रपति भवन के सैन्य विंग अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की थी।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव श्री अशोक मलिक ने राष्ट्रपति भवन की प्रेस इकाई से परिचित कराया। इस दौरान प्रेस उपसचिव श्रीमती शमीमा सिद्दीकी भी उपस्थित थी। राष्ट्रपति, संदेश विभाग, पुस्तकालय, चित्र विभाग, मल्टीमीडिया स्टूडियों रेफरेन्स एवं क्लिपिंग इकाई और भारत सरकार प्रींटिंग प्रेस के अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति भवन राष्ट्रीय संस्थान है यह देश के सभी लोगों से संबंधित है। प्रेस इकाई राष्ट्रपति भवन की सूचनाओं को विश्व तक पहुंचाने का कार्य करती है। राष्ट्रपति भवन तक अधिकाधिक लोगों की पहुंच तय की जानी चाहिए। जो लोग दिल्ली में रहते है वे यहां की यात्रा कर सकते है लेकिन अद्यतन वेब साइट, डिजीटल तकनोलोजी और सोशल मीडिया के द्ववारा देश के अन्य भागों के अधिक से अधिक लोग ऑन लाइन राष्ट्रपति भवन से जुड़ सकते है। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे आचरण की आवश्यकता पर बल दिया।