स्वस्थ तन और मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा – कृपाशंकर

इंदौर – देपालपुर में कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान द्वारा ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण  कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया । शिविर के समापन समारोह के  मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी व अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल  ने  अपने  सम्बोधन में कहा आज के समय में युवा नशे की ओर जा रहा है उसे हमें रोकना होगा परंतु जो युवा खेल की ओर बढ़ रहा है व स्वस्थ
समाज के निर्माण की ओर भी बढ़ रहा है । उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन और मन से एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है खेल कूद और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है इसीलिए समाज को और युवाओं को खेल कूद और व्यायाम की अपनी दिनचर्या में निश्चित रुप से शामिल करना चाहिए ।
इस अवसर पर समाज सेवी विजय मंडोवरा, डॉक्टर अशोक अस्थाना,  पुरुषोत्तम कसेरा  शंकर दादू राठौर, नितिन गोयल, मुकेश यादव खेल विभाग से पधारे अतिथियों का स्वागत संस्था के अनिल राठौर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर  किया गया । सभी ने नवोदित पहलवानो के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया.