नैंसी को न्याय हेतु कैंडल मार्च व श्रधांजलि सभा का आयोजन

उत्तरी दिल्ली – बिहार मधुबनी जिला की नैंसी की हुई निर्मम हत्या के विरोध व नैंसी को न्याय दिलाने के लिए युवा एकता संगठन किराड़ी, हमारा प्रयास सामाजिक उत्थान, काया फाउंडेशन, आदर्श परिवार पीपल फॉर जस्टिस सहित किराड़ी की अनेक संस्थाओ, गैर सरकारी संगठनो ने मिलकर श्रधांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाला।
किराड़ी 70 फूटा रोड पर आयोजित श्रधांजलि सभा में स्वराज अभियान की इंद्रा सैनी ने कहा कि जब तक नैंसी को न्याय नहीं मिलता हम सब संगठन  मिलकर संघर्ष करते रहेंगे। और  गुनाहगारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर ही रहेंगे जिससे भविष्य में किसी की बेटी नेंसी न बन सके। भरस्टाचार उन्मूलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के चोपड़ा ने कहा  इस समस्या का एक ही समाधान है राष्ट्रीय स्तर पर मोनेटरिंग कमेटी बनाई जाए। इस सभा में सभी संगठनो के प्रतिनिधिओ ने एकजुट होकर कहा कि प्रशासन इस मामले पर मौन धारण किये हुए है इसलिए सभी संस्थाये  एकजुट होकर पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री,गृहमंत्री, बिहार सरकार, मधुबनी जिलाधिकारी को प्रशासन से ढुलमूल रवैये से अवगत कराएंगी और दोषियो को सख्त से सख्त सजा की माँग करेंगी। कैंडल मार्च में  अमित ठाकुर, नीरज झा, प्रणव झा, चन्दन मिश्रा, गौतम झा, राजू अतुला, मुकेश झा सहित सैकड़ो स्थानीय निवासियो ने पहुँचकर नैंसी को श्रधांजलि दी।