भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 07.06.2017 को 48.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्‍थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्‍लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 07 जून, 2017 को 48.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह 06 जून, 2017 को दर्ज कीमत 48.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक है।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 07 जून, 2017 को बढ़कर 3101.10 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 06 जून, 2017 को यह 3090.97  रुपये प्रति बैरल थी। रुपया 07जून, 2017 को कमजोर होकर 64.45 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 06 जून, 2017 को यह 64.35 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था। इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा निम्‍नलिखित तालिका में दिया गया है:-

विवरण      इकाई 07 जून, 2017 को मूल्य (पिछला कारोबारी दिवस अर्थात 06.06.2017) 01.06.2017  के लिए मूल्‍य निर्धारण पखवाड़ा (12 मई, 2017 से लेकर 29 मई, 2017 तक)
कच्‍चा तेल (भारतीय बास्‍केट) (डॉलर प्रति बैरल) 48.11              (48.03) 51.67
(रुपये प्रति बैरल) 3101.10           (3090.97) 3331.68
विनिमय दर (रुपये प्रति डॉलर) 64.45               (64.35) 64.48