हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विशाल जीत हासिल की… जिसके बाद इन राज्यों में भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री भी नियुक्त कर दिया है… लेकिन राज्यसभा में केंद्र सरकार के एक जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी को उसके चुनावी वादों की याद दिला रहे हैं… दरअसल पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने राज्य सभा में बताया कि केंद्र सरकार का राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने को लेकर कोई एलान नहीं किया है… राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने केंद्र से संसद में पूछा कि क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने को लेकर कोई एलान नहीं किया है… यदि हां, तो इससे जुड़े डीटेल्स भी पेश करें… इसके अलावा उन्होंने ये भी पूछा कि क्या सरकार उत्तर प्रदेश सहित अन्य दूसरे राज्यों में भी 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का विचार कर रही है… सरकार की तरफ से जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने इन दोनों सवालों के जवाब में इंकार करते हुए कहा कि राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने से संबंधित कोई एलान भारत सरकार ने नहीं किया है… इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत अपनी घरेलु एलपीजी खपत का 60 फीसदी से अधिक आयात करता है…
