फ्लाइट में इस तरह छिपाकर दुबई से लाया एक करोड़ का सोना, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने सोने की तस्करी के साथ एक यात्री को पकड़ा है… वो बड़ी ही चालाकी से लाइफ जैकेट में ढाई किलो सोना लेकर दुबई से भारत आया था… लेकिन कस्टम विभाग की पैनी नजर से नहीं बच सका… कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यात्री दुबई से दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट से आ रहा था… उसने 2.5 किलो सोना जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है, लाइफ जैकेट में छिपाकर सीट के नीचे रख दिया था… उन्होंने बताया कि आरोपी यात्री एक भारतीय नागरिक है, जो तीन साल हिरासत में रहने के बाद भारत लौट रहा है… वहीं आरोपी यात्री ने दावा किया कि उसे फ्लाइट में सोना छोड़ने के लिए कहा गया था… फिलहाल, मामले की जांच जारी है… समाचार एजेंसी एएनआई ने जब्त सोने की तस्वीर भी शेयर की है… बताया जा रहा है कि इस 2.5 किलोग्राम सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक होगी…