12वीं महाराजा डा. करणीसिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता जयपुर में सम्पन्न

(विवेक मित्तल) बीकानेर 19 जुलाई 2018। जगतपुरा शूटिंग रेज, जयपुर में दिनांक 12 से 16 जुलाई 2018 तक 12वीं महाराजा डॉ. करणीसिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मार्क्समैन राइफल क्लब बीकानेर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के हेमेन्द्र सिंह कुशवाह ने एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 8 निशानेबाजों को परास्त कर चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब तथा 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता में भरतपुर के कार्तिक रनर अप तथा हरियाणा के हेमन्त तंवर प्रथम रनर अप रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पाँच दिवसीय इस प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 1100 से अधिक निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया। एयर, फायर आर्म और शाटगन की 70 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मार्क्समैन राइफल क्लब बीकानेर के 20 सदस्यों के दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दर्जन के अधिक स्वर्ण पदक सहित कुल 18 पदक जीते। एयर पिस्टल में हेमेन्द्र सिंह ने 585/600 अकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने मिक्स टीम इवेन्ट में डा. श्रद्धा के साथ मिलकर रजत एवं टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। एयर पिस्टल के मिक्स्ड स्पर्धा में दीक्षिता कंवर एवं इन्द्रजीतसिंह की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। दीक्षिता कंवर ने व्यक्तिगत एक स्वर्ण, एक रजत तथा टीम स्पर्धा में जूनियर एवं सीनियर स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर कुल 3 स्वर्ण, 1 रजत प्राप्त किया। एयर राइफल में इन्द्रजीत एवं आत्मिका गुप्ता की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। यूथ एवं सबजूनियर तथा जूनियर वर्ग के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में  संवित् शूटिंग संस्थान, शिवबाड़ी बीकानेर के निशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण व 3 रजत पदक प्राप्त किये। इससे पूर्व 5 दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव नारायण सिंह ने किया।  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गिरधर प्रताप सिंह, डा. राजपाल सिंह, डा. विभूति सिंह देवड़ा, अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज ओमप्रकाश चौधरी उपस्थित थे।